समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर डैनी चौक के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार कंटेनर की ठोकर से बाइक सवार चाचा भतीजी की मौत हो गई। मृतक बाइक सवार की पहचान दलसिंहसराय शहर के लोकनाथपुर गंज मोहल्ला वार्ड 13 निवासी शंकर दास के तीस वर्षीय पुत्र रंजीत दास, उर्फ़ रामलखन के रूप में की गई। वही, उसकी भतीजी विमल देवी उम्र 20 साल के रूप हुई।
घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है । घटना की सूचना पर पहुंची दलसिंहसराय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कंटेनर को जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
घटना को लेकर बताया गया है कि मृतक रंजीत दास अपनी भतीजी के साथ दलसिंहसराय से एनएच 28 किसी काम के सिलसिले मे जा रहें थे। इसी दौरान डैनी चौक के पास विपरीत दिशा बरौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।
इस दौरान वे बाइक के साथ करीब 50 मीटर तक घिसते हुए चले गये। जिससे चाचा रंजीत दास की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे स्थानीय लोगो ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गईं। घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था।
वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया की बाइक कंटेंनर की टक्कर हुईं है। जिसमे दो लोंगो की मौत हो गईं है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्यवाही मे जुट गईं है। दुर्घटना के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है। बड़ी संख्या में लोग एनएच पर जमा हो गए हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : विगत 28 फरवरी 2024 को रिलायंस…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- नगर परिषद कार्यालय के सभागार में…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र विभूतिपुर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :-विभूतिपुर थाने क्षेत्र के सिरसी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- विभूतिपुर थाना क्षेत्र के…