कई अभ्यर्थियों ने छोड़ी कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा, सभी केन्द्रों पर मिलाकर औसतन 50-55% ही रही उपस्थिति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपर :- बिहार कर्मचारी चयन आयोग के तत्वावधान में आयोजित तीसरे चरण की तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 14 चयनित केन्द्रों पर शनिवार को कड़ी प्रशासनिक देखरेख में हुई। परीक्षा में कुल 6776 अभ्यर्थियों की जगह कई केन्द्रों पर परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। सभी केन्द्रों पर मिलाकर औसतन 50 से 55 फीसदी ही उपस्थिति बतायी गई।
परीक्षा छोड़ने का कारण ठंड व अधिक कोहरे बताया जा रहा है। तय समय पर परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंच सके। शनिवार को एक पाली में परीक्षा दस बजे से सवा बारह बजे तक हुई। हर पाली में सवा दो घंटे की परीक्षा ली गई। अधिक ठंड में भी अभ्यर्थियों को दूसरे दिन भी जूता मोजा खोल कर परीक्षा कक्ष में जाना पड़ा।
परीक्षा केन्द्रों पर उनकी कड़ाई से तलाशी लेने के बाद उन्हें इंट्री दी गई। तलाशी में जो भी प्रतिबंधित सामान उनके पास थे उन्हें गेट के अंदर ही सुरक्षित रखवा लिए गए। परीक्षा कक्ष में सभी उपस्थित अभ्यर्थियों की स्कीनिंग की गई। तथा उनका प्रवेश पत्र बारीकी से जांची गई। प्रवेश पत्र में उनकी फोटो से मिलान के बाद सही पाए जाने के बाद परीक्षा देने के लिए उन्हें अलाव किया गया।
प्रतिनियुक्त वीडियोग्राफर तलाशी व अंदर में जाने वाले हर अभ्यर्थी की वीडियोग्राफी भी कर रहे थे। सदर एसडीओ रवीन्द्र कुमार दिवाकर ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचाररहित संपन्न हुई। सभी परीक्षा केन्द्रों पर जैमर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे।
ये बने थे परीक्षा केन्द्र :
प्लस टू श्रीकृष्णा स्कूल जितवारपुर, गोल्फ फिल्ड रेलवे कॉलोनी प्लस टू स्कूल, आरएसबी इंटर स्कूल, प्लस टू तिरहुत एकेडमी, राजकीयकृत प्ल्स टू गर्ल्स स्कूल, घोषलेन गर्ल्स हाई स्कूल, आरएसएआर कॉलेज, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, डीएवी स्कूल, होली मिशन स्कूल, जेपी सेंट्रल स्कूल, पोद्धार इंटरनेशनल स्कूल, साधना देवी स्कूल व टेक्नोमिशन स्कूल।