एक करोड़ की ज्वेलरी लूट मामले में हफ्ते भर बाद भी पुलिस के हाथ है खाली, CID और STF की टीम भी कर रही छापेमारी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित हीरा ज्वेलर्स से एक करोड़ के आभूषण की लूट और शहर के भोला टॉकिज सिनेमा हॉल संचालक के मकान में डकैती मामले में एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। वैसे पुलिस की अलग-अलग टीमें अपराधियों का सुराग पाने के लिए जुटी हुई है।
पुलिस टीम ने सीमावर्ती मुजफ्फरपुर और वैशाली समेत कई जिले में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर दर्जन भर संदिग्ध से पूछताछ कर चुकी है। इसके बावजूद अबतक अपराधियों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। रविवार को पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर एक युवती को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन, बाद में उसे छोड़ दिया।
सूत्रों की मानें तो मोहनपुर नक्कू स्थान स्थित हीरा ज्वेलर्स दुकान में लूट की वारदात करने वाले बदमाश शातिर और काफी चालाक थे। बदमाशों को आसपास की गतिविधि भी पहले से मालूम थी। इसी कारण भीड़ भरे इलाके में लूटपाट करने का दुस्साहस जुटा पाये। पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए सर्विलांश की भी मदद ले रही है। लेकिन, बदमाशों का कोई टोह नहीं मिल रहा है।
बदमाशों की तलाश में पटना से सीआइडी व एसटीएफ को भी लगाया गया है। इसके अलावे डीआइयू व तकनीकीसेल भी काम कर रही है। पुलिस के खुफिया तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस इलाके में लूटपाट करने वाले बदमाशों की सूची पर भी काम रही है।
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आसपास के इलाके में आपराधिक छवि के लोग फिलहाल कहां हैं। घटना के पूर्व अपराधियों के द्वारा आभूषण दुकान की कई बार रेकी की गई थी। पुलिस का मानना है कि इतनी बड़ी लूट बिना सटीक मुखबिरी के नहीं हो सकती है।
वीडियो…