दलसिंहसराय स्थित ‘बचपन प्ले स्कूल’ में मनाया गया चतुर्थ स्थापना दिवस समारोह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय के स्टेशन रोड जायजपट्टी स्थित ‘बचपन प्ले स्कूल’ ने धूमधाम से अपना चतुर्थ स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि रंजीत निर्गुणी, सुधांशु चौधरी, कौशल कुमार झा, शिक्षा विहार संस्थान के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र आदि लोगों ने दीप प्रज्वलित में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभाकर चौधरी एवं मंच संचालन सुधांशु चौधरी, कुमारी बबीता ने किया।
इस दौरान स्कूल परिसर में बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम से लोगों का मन मोह लिया। स्कूल प्रबंधक प्रभाकर चौधरी ने कहा कि 4 वर्षों में इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बहुत ही बेहतरीन तरीके से चल रहा है। बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास भी किया जाना विद्यालय का उद्देश्य है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रंजीत निर्गुणी ने बताया कि बच्चों को अपनी मन के अनुसार जीने की अनुमति होनी चाहिए। बच्चों को माता-पिता के द्वारा प्रेशर नहीं देना चाहिए, साथ ही बच्चों को अभी के समय में मोबाइल से दूर ही रहना चाहिए ताकि उनका पठन-पाठन के प्रति रुचि जगे।
शिक्षा विहार के निदेशक सुशांत चंद्र मिश्र ने कहा कि शिक्षक की भूमिका बच्चों को उज्जवल भविष्य को तरासने और सवारने का कार्य करती हैं। शिक्षक के द्वारा दिए गए ज्ञान से बच्चे अपनी जिंदगी में कामयाब होते हैं। शिक्षक का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा देना ही नहीं बल्कि समाज में स्थापित बुराईयों को दूर कर उनका व्यक्तित्व निर्माण करना भी है।
मौके पर सेवानिवृत्त जज नागेन्द्र नाथ चौधरी, रजिस्टार कौशल कुमार झा, दिलीप कुमार चौधरी, मोनू चौधरी, चंदन कुमार झा, प्रफुल्ल चंद्र मिश्र, राकेश रौशन, करिश्मा चौधरी, प्रीति, कर्ण, प्रियंका कुमारी, रूपम कुमारी, हीना, श्वेता, अंशु, पिंकी सहित अन्य उपस्थित थे।