समस्तीपुर: सेंट्रल बैंक से 66 लाख लूट मामले में 5 अपराधी गिरफ्तार, पुलिस की मुस्तैदी से अंडरग्राउंड होने का नहीं मिला मौका
समस्तीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रोसड़ा में सेंट्रल बैंक की शाखा में घुसकर 5 अपराधियों ने सुबह में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने पांचों अपराधियों को धड़ दबोचा साथ ही लूटे गये रूपये भी बरामद कर लिया। समस्तीपुर एसपी ने बताया कि सभी 5 अपराधियों को लूट की रकम के साथ गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि समस्तीपुर के बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की सुबह लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऐरोत शाखा में घुसकर कर्मचारियों को पिस्टल की नोंक पर लेकर 66 लाख रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गये। लूट की इस बड़ी वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बैंक खुलते ही सभी अपराधी दूसरे ग्राहकों के साथ ही शाखा में घुस गए और बैंक के प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों को गन पॉइंट पर लेकर बैंक का कैश बॉक्स खुलवाया और सभी रुपए झोले,कार्टून,बोरे में भरकर निकल गए।
इधर, इस लूट की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने भाग रहे अपराधियो का पीछा करना शुरू कर दिया। करीब तीन किलोमीटर दूर भागने के दौरान बाइक से एक अपराधी गिर गया। उसके पास रुपए भरा झोला और एक कार्टून भी था। बाकी रुपए जो बोरे में था उसे लेकर बाकी अपराधी भागने में सफल रहा। हालांकि, उसके द्वारा पहले अपराधी के पकड़े जाने से कुछ दूर आगे जाकर अपनी बाइक और रुपए भरा दूसरा झोला छोड़कर फरार हुआ लेकिन इसके बावजूद दो बोरा रुपया फरार अपराधियों के पास ही था।
वहीं, मौके पर पुलिस टीम को साथ लेकर पहुंचे SP ने बंधक बना कर रखे गए अपराधी को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू की। जिसके बाद भाग निकले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गयी और उन्हें पकड़ लिया गया। अपराधियों के पास से बरामद लूट के रकम की गिनती की जा रही है। इस बात की जानकारी खुद समस्तीपुर एसपी ने दी है।