समस्तीपुर में रेडक्रास सोसाइटी ने कुष्ठ रोगियों के बीच किया कंबल वितरण
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर में ठंड से बचाव को लेकर कुष्ठ रोगियों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। वरीय उप-समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी नीलेश कुमार ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के समस्तीपुर शाखा के सहयोग से 40 कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण किया। ठंड के इस मौसम में कम्बल मिलते ही कुष्ठ रोगियों चेहरे खिल उठे।
इस मौके पर वरीय उप-समाहर्ता ने कहा कि कुष्ठ रोगियों के साथ समाज आज भी भेदभाव रखता है। कुष्ठ रोगियों के प्रति सहानुभूति रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोगियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उनका आत्मबल बनाए रखना है। कड़ाके की ठंड को देखते हुए कुष्ठ रोगियों की सेवा के तहत रेड क्रॉस के सहयोग से कंबल वितरण किया गया।
वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव भी.डी. केशव ने कहा कि हर संकट में यह संस्था सेवा भाव से आमलोगों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से 40 कुष्ठ रोगियों के बीच कंबल वितरण किया गया। मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार, नवीन कुमार समेत अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।