14 से 18 दिसंबर तक समस्तीपुर जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का होगा आयोजन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला स्कूली एवं ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन 14 से 18 दिसंबर तक किया जायेगा। समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल मैदान स्थित इंडोर हॉल में इसका आयोजन किया जायेगा। चैंपियनशिप को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए नवीन कुमार को आयोजन समिति का संयोजक बनाया गया है।
सचिव ने बताया कि इस चैंपियनशिप में स्कूली एवं ओपन कैटेगरी के मैच अलग-अलग कराये जाएंगे। स्कूली कैटेगरी में छात्र-छात्राओं के अंडर क्लास छह एवं अंडर क्लास आठ में सिर्फ एकल मुकाबलों का आयोजन होगा। वहीं अंडर क्लास दस में छात्र-छात्राओं के एकल एवं युगल दोनों मुकाबलों का आयोजन होगा।
जिला चैंपियनशिप के ओपन कैटेगरी में जूनियर (अंडर-19) बालक-बालिकाओं, पुरूष एवं महिला वर्ग और वेटरन्स (35 वर्ष से ऊपर) के लिए एकल एवं युगल मुकाबलों का आयोजन होगा। साथ ही प्रशासनिक वर्ग में सिर्फ युगल मुकाबलों के मैच का आयोजन किया जायेगा। चैंपियनशिप में भाग लेने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर है।