समस्तीपुर में एक करोड़ की ज्वेलरी लूट मामले में युवती सहित आठ अज्ञात पर केस
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मंगलवार की सुबह व दोपहर में हुई एक करोड़ 40 लाख की लूट ने पुलिसिया कार्यशैली को ही कटघरे में ला खड़ा कर दिया। वहीं जिले में पहली बार हुई इतनी बड़ी लूट के साथ-साथ डकैतों के गिरोह में पहली बार किसी युवती का सामने आने से पुलिस भी हैरान है। डकैतों के गिरोह में युवती का होना एवं एक करोड़ की लूट का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।
एसपी हृदयकांत ने डीआईयू व स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर दी हैं। ये टीम लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। इसके अलावे पुलिस के तकनीकी सेल व सीआईडी को भी इस काम में लगाया है। गुरुवार को स्वर्ण व्यवसायी सत्यप्रियदर्शी उर्फ ठिक्कू के आवेदन पर मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसमें एक युवती समेत आठ-दस अज्ञात बदमाशों को आरोपित किया है। वही एक करोड़ रुपये मूल्य की आभूषण की लूट की बात कही है। बता दें कि मंगलवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के समीप हीरा ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलकर करीब एक करोड़ के जेवर लूट लिये थे।
उसी दिन अहले सुबह भोला टॉकीज सिनेमा हॉल कारोबारी के घर भी डकैतो ने संचालिका और नौकर को बंधक बनाकर 35 लाख की लूट व शाम होते-होते सोनवर्षा चौक पर एक डॉक्टर पिता से 5 लाख रुपये की लूट व गणेश चौक आर्या समाज रोड में एक सेवानिवृत्त शिक्षिका से एक लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
वीडियो…