समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के अभिषेक ने IIT धनबाद में M.Tech में स्वर्ण पदक प्राप्त कर किया जिला नाम रौशन

IMG 20221030 WA0023

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला शुरू से ही ऊर्जावानों की धरती रही है. यहां के होनहार व प्रतिभावन छात्र-छात्राएं अक्सर कभी आईएएस, आईपीएस, बीपीएससी, यूजीसी नेट, मेडिकल, इंजीनियरिंग, बिहार पुलिस, पेंटिंग आदि परीक्षाओं में सफलता अर्जित करते हुए जिला का नाम रौशन करते आएं हैं.

इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ गया है. आईआईटी धनबाद के छात्र अभिषेक चौहान का जिसने एम टेक (एप्लाइड जियोलॉजी) में स्वर्ण पदक प्राप्त कर एक़बार फिर से जिलावासियों को गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है.

IMG 20220728 WA0089

उसे यह पुरस्कार इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी धनबाद में सोमवार को आयोजित 42वें दीक्षांत समारोह में दी गई है. अभिषेक चौहान मूलतः मोहिउद्दीननगर प्रखंड के राजाजान गांव निवासी प्रो. डॉ. अभय कुमार सिंह के इकलौते पुत्र हैं. उनके दादाजी गया प्रसाद सिंह कई वर्षो तक राजाजान पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. अभिषेक चौहान के पिता डॉ. अभय कुमार सिंह फिलहाल बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी में डीएसडब्लू व रामेश्वर सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर कार्यरत है. उनकी माता अनुराधा राजपूत हाजीपुर में निजी विद्यालय चलाती है.

Banner 03 01

अभिषेक चौहान का ननिहाल दलसिंहसराय है. उसके नाना नवल किशोर सिंह वरीय अधिवक्ता हैं. वहीं उसके एक मामा डॉ. ओम राजपूत मुजफ्फरपुर के पारु प्रखंड में बीडीओ है. जबकि एक मामा श्री राजपूत अधिवक्ता सह पत्रकार हैं. वहीं एक मामा जय राजपूत छत्तीसगढ़ के रायपुर में निजी विद्यालय चला रहे है.

Samastipur News Page Design 1 scaled

बताते चलें कि अभिषेक चौहान बचपन से ही प्रतिभा के धनी रहे है. उसकी प्रारम्भिक शिक्षा हाजीपुर से हुई है. इसके बाद उसका चयन सैनिक स्कूल गोपालगंज व आरके मिशन स्कूल पुरुलिया (पश्चिम बंगाल) में हुआ. परंतु उसने सैनिक स्कूल को नहीं चुनकर आरके मिशन में नामांकन लिया. जहां से उसने क्लास दस तक पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उसने आईआईटी की परीक्षा पास करते हुए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेकनोलॉजी धनबाद में पढ़ाई कर रहा है. उसके इस उपलब्धि पर घर और ननिहाल सहित परिवार के लोगों, सगे सम्बन्धियों, सहपाठीयों सहित जिलावासियों में हर्ष का माहौल है.

1 840x760 1

IMG 20211012 WA0017

JPCS3 01

1080 x 608

IMG 20221203 WA0074 01

IMG 20221203 WA0079 01

20201015 075150