खानपुर में नियमों के विपरीत संचालित हो रहे 8 निजी अस्पतालों को बंद करने का आदेश, यहां देखें लिस्ट…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- जिले के खानपुर प्रखंड में 8 ऐसे अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है जो नियमों के विपरीत संचालित हो रही है। इसके अलावा इन निजी अस्पतालों के संचालकों से भी जवाब-तलब किया गया है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने आदेश जारी किया है। जिसकी प्रतिलिपि पीएचसी प्रभारी एवं डीएम को भेजी है।
इन अस्पतालों को बंद करने का आदेश :
सीएस ने खानपुर प्रखंड के इलमासनगर में संचालित नाज मल्टी स्पेसियलिटी हॉस्पीट प्राईवेट लिमिटेड व अपना हेल्थ केयर, शोभन में संचालित न्यू तन्नू हेल्थ केयर व न्यू देवा हेल्थ केयर, खानपुर चौक पर संचालित शिवम हेल्थ केयर, ऐपेक्स हेल्थ केयर व शिव ज्योति हॉस्पीटल तथा आदि होमिया हॉल खानपुर को बंद करने का आदेश दिया गया है।
बायोमेडिकल कचरा के उठाव की व्यवस्था नहीं :
इन निजी अस्पतालों में बायोमेडिकल कचरा के उठाव की व्यवस्था नहीं होने एवं जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली का उल्लंघन करने के मामले कारवाई की गयी है। सीएस के पत्र में कहा गया है कि इन संस्थानों का मेडिकल इनवायरोमेंट मैनेजमेंट प्रा.लि द्वारा निबंधन नहीं है। बायोमेडिकल वेस्ट का उठाव नहीं हो रहा है।
किसी भी संस्था द्वारा इस प्रकार का कार्य किया जाना जीव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 का उल्लंघन है। जिसके कारण खानपुर के आठ निजी अस्पतालों को बंद कर दिया गया है। साथ ही जवाब तलब किया गया है। वहीं खानपुर पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि इन अस्पतालों के स्पष्टीकरण पर निर्णय होने तक अस्पताल नहीं खुल पाए, इसलिए इसकी निगराना करना सुनिश्चित करें। अगर अस्पताल खुला पाया जाता है तो तत्काल इसकी सूचना देते हुए अग्रतर कारवाई सुनिश्चित करें।