समस्तीपुर में पुलिस से AK-47 राइफल लूट मामले में तीसरा अप्राथमिकी आरोपी मुसापुर से गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोनवर्षा से शुक्रवार की शाम वैशाली पुलिस से एके-47 राइफल लूट मामले में पुलिस ने तीसरे अप्राथमिकी आरोपी को शनिवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी टुनटुन कुमार उर्फ भंडारी के रूप में कई गई है। पुलिस उससे पूछताछ में जुटी है।
वहीं इससे पूर्व दो आरोपी को गिरफ्तार का पुलिस जेल भेज चुकी है। अभी छह नामजद आरोपी की पुलिस गंभीरता से तलाश में जुटी है। बता दें कि वैशाली की डीआईयू की टीम एक आरोपी की तलाश में शुक्रवार की शाम सोनवर्षा चौक पहुंची थी। इसी बीच सोनवर्षा चौक निवासी हलधर कापर व उसके साथियों ने वैशाली पुलिस को बंधक बना कर मारपीट किया और एके-47 राइफल व गोली छीन लिया।
पुलिस से एके-47 लूट की सूचना पर पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। घटना के तुरंत बाद वैशाली के डीआईयू प्रभारी विनय प्रताप सिंह के बयान पर मुफस्सिल थाना में आठ नामजद व 30 से 40 अज्ञातों पर प्राथमिकी दर्ज की गई। त्वरित एक टीम गठित कर छापेमारी कर घटना के पांच घंटे के भीतर टीम ने एके-47 राइफल व 20 कारतूस व मैगजीन को बरामद किया गया। साथ ही इसमें दो को गिरफ्तार कर लिया।
प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण चन्द भारती ने बताया कि एक अप्राथमिकी आरोपी को गिरफ्तार गया है। अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। बता दें कि इस घटना में वैशाली पुलिस को आरोपी युवकों ने बंधक बना मारपीट भी की जिसमें दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। बहरहाल समस्तीपुर में पुलिस से एके-47 लूट की सूचना पर पुलिस मुख्यालय पटना तक हड़कंप मच गया था।
वीडियो…