समस्तीपुर नगर निगम को आज मिलेगा पहला मेयर व डिप्टी मेयर, 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- नगरपालिका आम चुनाव 2022 के दूसरे व अंतिम चरण में हुए तीन नगर निकायों समस्तीपुर नगर निगम, सिंघिया व मुसरीघरारी नगर पंचायत की मतगणना शुक्रवार को कराई जाएगी। जहां समस्तीपुर नगर निगम के पहले मेयर व डिप्टी मेयर के नाम की घोषणा होगी।
वहीं निगम के 47 वार्ड के साथ, नपं मुसरीघरारी व सिंघिया के मुख्य-उप मुख्य पार्षद व 20-20 वार्ड पार्षद के नाम की भी घोषणा होगी। इसको लेकर समस्तीपुर कॉलेज में वज्रगृह बनाया गया है। जहां त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच ईवीएम को रखा गया है। मतगणना को लेकर प्रत्येक निकाय के लिए एक-एक मतगणना कक्ष का निर्माण किया गया है।
प्रत्येक मतगणना कक्ष में 14-14 टेबल लगाए गए हैं। मतगणना सहायक, मतगणना पर्यवेक्षक व माइक्रो ऑब्जर्वर की निगरानी में मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा। इससे पूर्व सभी मतगणना कर्मियों को मतगणना केंद्र में प्रवेश से पूर्व अंतिम प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसके बाद उन्हें अंतिम नियुक्ति व प्रवेश पत्र भी दिया जाएगा। जिसमें मतगणना कक्ष व टेबल संख्या अंकित की जाएगी। प्रत्येक मतगणना कर्मी अपने निर्धारित मतगणना कक्ष व टेबल पर बैठकर मतगणना कार्य संपन्न करेंगे। इसको लेकर उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि पारदर्शिता के बीच 8 बजे मतगणना शुरू होगी।
निगम के 47 वार्डों में 442 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला :
बता दें कि समस्तीपुर ननि के मेयर पद के लिए 15, डिप्टी मेयर पद के 21 व 47 वार्ड के लिए 442 उम्मीदवारों सहित 478 उम्मीदवार खड़े हैं। वहीं नपं मुसरीघरारी में मुख्य पार्षद के 7, उप मुख्य पार्षद के 8 व 20 वार्ड के लिए 120 सहित 135 व सिंघिया में मुख्य पार्षद के 8, उप मुख्य पार्षद के 12 व 20 वार्ड के लिए 139 सहित 159 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा।
9 बजे से शुरू हो जाएगा परिणाम मिलना :
बताया जाता है कि 8 बजे सुबह में शुरू होने वाली मतगणना में 9 बजे से वार्ड पार्षदों के परिणाम की घोषणा शुरू हो जाएगी। वहीं 4 बजे तक सभी निकायों के मुख्य, उप-मुख्य व वार्ड पार्षद के परिणाम आ जाने की संभावना है।