कोरबद्धा गांव में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरबद्धा गांव में रविवार को अवैध शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर असमाजिक तत्वों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों से नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने तीन आरोपितों को हिरासत में लिया है।
हालांकि, इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कोरबद्धा गांव में धंधेबाज चोरी-छिपे अवैध शराब बेच रहे हैं। पुलिस टीम तत्काल छापेमारी की गई। वहां कुछ असमाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमले की कोशिश की।
प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्ण चंद भारती ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है। पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की गई है। मालूम हो कि दो दिन पूर्व भी सोनवर्षा चौक वैशाली पुलिस पर हमला हो गया था और पुलिस से एके-47 लूट ली गई थी। हालांकि 5 घंटों के अंदर पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाकर हथियार बरामद कर लिया। वहीं दो लोगों को गिरफ्तार भी किया। मामले को लेकर 8 नामजद समेत 40 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।