समस्तीपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के नाजिरगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्थित रेलवे गुमटी के पास ट्रेन की चपेट में आने से दादी और पोता की मौत हो गई। मृतक की पहचान नाजिरपुर गांव के वार्ड संख्या-1 निवासी शंकर शाह की पत्नी शांति देवी 55 वर्ष और रिश्ते में उनका पोता गणेश शाह का 5 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में की गई है।
उधर घटना की सूचना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मच गया है। लोगों ने घटना की जानकारी रेलवे पुलिस को दी है। घटना के संबंध में बताया गया है कि शांति देवी का घर रेलवे ट्रैक से बिल्कुल सटा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रेन आने की सूचना पर गेट मैन ने गुमटी बंद कर दी।
इसी दौरान शांति देवी का पोता आदित्य खेलते-खेलते रेलवे ट्रैक पर चला गया। इसी बीच शांति देवी ने देखा कि दलसिंहसराय की ओर से ट्रेन काफी नजदीक आ गई। यह देख दौड़ती हुई वह रेलवे ट्रैक पर खड़े अपने पोते को बचाने के लिए झपट्टा मारा लेकिन दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे कटकर दोनों की मौत हो गई। उधर इस घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई।
घटना के बाद परिवारिक सदस्यों के बीच कोहराम मचा हुआ है। समाचार प्रेषण तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। ग्रामीण पीड़ित परिवार को संतान देने में लगे हुए थे। उधर, रेल थाना अध्यक्ष अच्छेलाल यादव ने बताया कि ट्रेन से कटकर मौत की सूचना मिली है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाना क्षेत्र के किशनपुर रेलवे…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…
होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली को लेकर शराब के तस्करी…