समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य मार्ग के बिशनपुर मलहटोली चौक पर सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार पिकअप और ऑटो के बीच हुई टक्कर में कई घायल हो गए। बताया गया कि घायलों में सभी छोटे-छोटे बच्चे शामिल हैं। वहीं, दुर्घटना के बाद घायल बच्चों को घटनास्थल पर छोड़कर ऑटो चालक फरार हो गया। इसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना उपरांत पहुंची एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।
वहीं, घटना के दौरान पिकअप का चालक पिकअप लेकर फरार होने में कामयाब रहा। घायल बच्चों की हालत चिंताजनक बताई जा रही थी। घटना के संबंध में बताया गया कि समस्तीपुर से रोसड़ा की तरफ जा रही एक ऑटो और उसके विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप के बीच बिशनपुर मलह टोली चौक पर टक्कर हो गई। इसके बाद ऑटो असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा घुसी। वहीं पिकअप को लेकर उसका ड्राइवर वहां से फरार हो गया।
घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई थी। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के द्वारा रेफर कर दिया। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। सभी घायल बच्चे शहर के अंबेडकरनगर के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सभी बच्चे नानी घर जा रहे थे। बच्चों के माता-पिता सदर अस्पताल पहुंच चुके थे। विस्तृत खबर के लिए जुड़े रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पद्माकर सिंह लाला] :- समस्तीपुर जिले विद्यापतिनगर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…
होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली को लेकर शराब के तस्करी…
समस्तीपुर : आरा में हुए चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस की छापेमारी जारी…