रोसड़ा में नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले मतदाताओं को रिझाने के लिए दारू बांटे जाने का वीडियो हुआ वायरल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद का चुनाव रविवार सुबह 7:00 बजे से होना है। इससे ठीक पहले शनिवार तीसरे पहर रोसड़ा मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी के समर्थन में एक व्यक्ति विशेष द्वारा मतदाताओं के बीच शराब बांटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में एक महिला उम्मीदवार के पति शराब बांटने के लिए पहुंचे युवक के साथ दिख रहे हैं। जिससे कहा जा रहा है कि उक्त महिला प्रत्याशी को वोट देने के लिए शराब बांटा जा रहा है।
बताया गया है कि रोसड़ा नगर परिषद क्षेत्र के ढाव मोहल्ला में दोपहर बाइक सवार दो युवक झोले में भरकर शराब बांटने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के उम्मीदवार के लोगों ने उसे देख लिया और उसके झोले की तलाशी देने की बात कही। जिस पर उक्त युवक वहां से भागने लगा भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया। जब उसके झोला को जमीन पर खोला गया तो उसमें से शराब की बोतल निकली।
इस दौरान वहां पर मुख्य पार्षद महिला उम्मीदवार के पति बीच-बचाव कर रहे थे जिस कारण दूसरे पक्ष के लोगों का आरोप है कि यह शराब महिला उम्मीदवार द्वारा वोट को प्रभावित करने के लिए बांटने के लिए लाया गया था। शनिवार शाम से यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
उधर रोसड़ा के डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी उनके संज्ञान में भी आई है। वह वीडियो की जांच कर रहे हैं कि यह वीडियो कब और किस परिपेक्ष में बनाया गया है। जांच उपरांत इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो…