समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में सोमवार से ओपीडी का संचालन नए समय सारणी से होगा। सफलतापूर्वक ओपीडी के संचालन के लिए सीएस कार्यालय प्रकोष्ठ में शनिवार को सदर अस्पताल प्रशासन की बैठक हुई। इसमें सीएस डॉ. एसके चौधरी ने सोमवार से सरकार के निर्देश के आलोक में नए समय सारणी के तहत ओपीडी का संचालन करने का आदेश दिया।
निर्देश के अनुसार अब प्रत्येक दिन सुबह में 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक एवं शाम में 3 बजे से 5 बजे तक ओपीडी का संचालन किया जाएगा। जबकि ओपीडी में मरीजों के निबंधन को लेकर सुबह 8 से दोपहर डेढ़ बजे एवं शाम में तीन बजे से 5 बजे तक निबंधन किया जाएगा। इस दौरान डीएस डॉ. गिरीश कुमार, अस्पताल प्रबंधक विश्वजीत रामानंद, डीसीक्यूए डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार के अलावे अन्य उपस्थित थे। बतादें कि फिलहाल सुबह में साढ़े आठ से साढे 12 बजे तक एवं शाम में साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक ही ओपीडी का संचालन किया जा रहा था।
सीएस ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार ओपीडी का सफल संचालन सोमवार से करने का निर्देश उपाधीक्षक को दिया गया है। साथ ही कर्मियों पर नियंत्रण को लेकर रुपरेखा तैयार की गयी है। इसमें कोई भी कर्मी अगर किसी भी तरह के गाइड लाइन या नियमों का उल्लंघन करते हैं, तो उनके विरुद्ध सख्ती से कारवाई की जाएगी। इसमें किसी स्तर पर भी कर्मी का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर डीएस को विशेष हिदायत दी गयी है।
ओपीडी के मरीजों के लिए अब दवा काउंटर का भी सयम तय कर दिया गया है। इसके तहत अब प्रत्येक दिन सुबह में 9 बजे से शाम 5 बजे तक केंद्रीय दवा काउंटर खोलने का आदेश दिया गया है। ताकि ओपीडी के आने वाले मरीजों को अपनी सुविधाअनुसार दवा ले सके। इसके लिए दवा काउंटर के कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है।
– प्रत्येक दिन सुबह साढ़े आठ से नौ बजे एवं संध्या में आधे घंटे डॉक्टर वार्डों में राउंड लगाएंगे।
– मरीजों को 3 दिन के बदले अब 5 दिनों की दवा मुहैया करायी जाएगी।
– मधुमेह, बीपी व स्थायी बीमारी के रोगियों को 30 दिनों की दवा दी जाएगी।
– गर्भवति महिलाओं को एक मुश्त आईएफए व कैल्शियम की दवा दी जाएगी।
– प्रत्येक दिन सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक ओटी में ऑपरेशन का समय होगा
– इमरजेंसी में 24 घंटे ओटी में ऑपरेशन की व्यवस्था होगी।
– ऑपरेशन कार्य आवश्यकतानुसार सभी विभाग प्रतिदिन करेंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े देशभर में होली की खुमारी छाई है। ऐसे…
होली के दिन मुजफ्फरपुर में दर्दनाक हादसा सामने आया। जब अहियापुर थाना क्षेत्र के झपहां…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली को लेकर शराब के तस्करी…
समस्तीपुर : आरा में हुए चर्चित तनिष्क शोरूम लूटकांड मामले में पुलिस की छापेमारी जारी…
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुक्तापुर गांव में दिसंबर महीने में…