विभूतिपुर में प्रसव के समय बच्चे की गर्दन फंसी, उसी हालत में कर दिया रेफर, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का हंगामा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर :- समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर सीएचसी में बुधवार को प्रसव पीड़ा झेल रही महिला के शरीर से आधा बच्चा निकलने के बाद उसे रेफर कर दिया। बाद में निजी क्लीनिक में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद गुस्साये लोगों ने सीएचसी पहुंच कर बुधवार शाम वहां ताला लगा दिया। इस दौरान लोग मृत नवजात को गोद में लेकर स्वास्थ्य प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। लोगों का हंगामा देर शाम तक जारी था। लोगों के हंगामा के कारण स्वास्थ्य कर्मी वहां से फरार हो गए हैं।
बताया जाता है कि सिंघिया घाट वार्ड 7 निवासी धर्वेन्द्र उर्फ धर्मवीर कुमार की पत्नी सोनी कुमारी (27) परिजनों के साथ बुधवार को दिन के करीब 10 बजे प्रसव कराने विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं प्रसव में शिशु उल्टा जन्म ले रहा था। इसमें शिशु का शरीर बाहर निकाल आया और गर्दन फंस गया।
इसके बाद आनन फानन में उसे रेफर कर दिया गया और तैनात नर्स व ममता वहां से खिसक गई। उसके बाद परिजनों ने किसी तरह बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के जरिए सिंघिया घाट स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे। वहां छोटा ऑपरेशन के बाद शिशु जन्म लिया जो मृत पाया गया। वहीं प्रसुता की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
इससे आक्रोशित होकर परिजनों ने मृत शिशु को गोद में लेकर सीएचसी पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगो नें अस्पताल में ताला लगा दिया। इस दौरान लोगो ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। लोगों का कहना था कि जब महिला की स्थिति पहले से गंभीर थी तो उसे पहले क्यों नहीं रेफर किया गया।
मामले में विभूतिपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार घटना की जानकारी मिली है। परिजनों द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया जा रहा है। इसकी जांच कर वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।