समस्तीपुर: भाई ने लूट का मोबाइल बहन को दिया, पुलिस ने मां व बेटी को भी गिरफ्तार कर भेजा जेल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर थाने की पुलिस ने कुसैया किशनपुर मुख्य मार्ग पर 11 नवंबर को फाइनेंस व स्वास्थ्य कर्मी से मोबाइल, लैपटॉप व रुपये लूटने की घटना का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने लूटी गई मोबाइल के साथ मां-बेटी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी के बाद से पुलिस दोनों घटना की जांच में जुटी हुई थी। मोबाइल सर्विलांस के आधार पर स्वास्थ्य कर्मी से लूटा गया मोबाइल थाना क्षेत्र के गोही गांव निवासी यशोदा देवी व उसकी पुत्री मंजु कुमारी के पास से बरामद किया गया।
पूछताछ में यशोदा देवी ने बताया कि यह मोबाइल उसके भाई कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मनियारपुर निवासी मोती साह ने दिया था। इसके बाद पुलिस ने मोती साह को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। लूट व कई कांडों में वह जेल जा चुका है। बता दें कि 11 नवंबर की शाम में बदमाशों ने फाइनेंस व स्वास्थ्यकर्मी से लूट की घटना को अंजाम दिया था।