समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurPolitics

एसपी के टास्क के बाद हसनपुर पुलिस भी एक्शन मोड में, निकाला मोटरसाइकिल फ्लैग मार्च; बढ़ते क्राइम पर लगाम लगाने की पहल

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर :- समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी के जिला मुख्यालय में पदस्थापन के बाद से ही सभी थाना क्षेत्र की पुलिस एक्शन मोड में दिखाई दे रही है। जगह-जगह वाहन चेकिंग, बैंक चेकिंग के अलावा संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। एसपी के द्वारा लगातार गश्ती दलों को गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। इसी आलोक में सोमवार को हसनपुर थाना क्षेत्र में बाइक फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पहले रविवार की देर शाम एसपी ने खुद भी बाइक फ्लैग मार्च निकाला था। इस दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोने लाल ढाला के पास स्थित एक लाॅज से शराब सेवन करते कुछ लोगों को उठाकर मुफस्सिल पुलिस के हवाले किया गया था। समस्तीपुर के एसपी लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे है। उन्होंने सभी एसडीपीओ व थानेदार को क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर टास्क भी दिया है।

सोमवार को हसनपुर थाना क्षेत्र में दर्जनों बाइक के साथ फ्लैग मार्च के लिए निकले पुलिसकर्मियों ने विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूमकर शराब के भंडारण एवं खरीद बिक्री तथा भट्टी को संचालित करने वाले व्यक्तियों के बारे में तुरंत सूचित करने का अलाउंस भी किया।

IMG 20221030 WA0004

इससे पहले रविवार को पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारियों के साथ मिटिंग की। जिले में अपराध की रोकथाम के लिए सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, व्यवहारिक कुशलता, अनुशासन में कार्य करने तथा साफ-सफाई में रहने का निर्देश दिया गया था।

new file page 0001 1

इस दौरान पुलिस कप्तान ने सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने थाना के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उन पर निगरानी रखने, शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाने तथा सभी आभूषण दुकानदारों के साथ बैठक कर उसकी सुरक्षा का इंतजाम करने पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया था। बताते चलें कि समस्तीपुर जिले में पिछले कुछ महीनों से हत्या, लूट, डकैती जैसी वारदातों में तेजी से इजाफा हुआ है। अधिकतर मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। अब देखने वाली बात होती है की क्राइम कैपिटल बने समस्तीपुर जिले में हो रहे अपराधिक वारदातों पर नये एसपी विनय तिवारी कितना लगाम लगा पाते है। शहरवासियों को नये पुलिस कप्तान से काफी उम्मीदें है। खासकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में जमीनी माफियाओं का दबदबा, गोलीबारी, लूट, हत्या, डकैती, मोबाइल छिनतई व चैन स्नैचिंग की घटना आम बनी हुई है।

IMG 20230109 WA0007

1 840x760 1IMG 20221203 WA0074 01Samastipur News Page Design 1 scaledIMG 20221203 WA0079 01IMG 20221130 WA0095IMG 20211012 WA0017Post 183