समस्तीपुर [अविनाश राय] : बिहार वॉलीबॉल संघ, जिला क्रीड़ा एवं जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में पटेल मैदान में खेले जा रहे चार दिवसीय 69वीं बिहार स्टेट वालीबॉल चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के खिताब पर मेजबान समस्तीपुर की टीम ने कब्जा किया। जबकि सारण की टीम महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया।
शुक्रवार की देर शाम पुरुष वर्ग के फाइनल में समस्तीपुर ने पटना को एक के मुकाबले तीन सेट में 25-19, 23-25, 25-17 और 25-19 अंको से पराजित कर लगातार तेरहवीं बार चमचमाती ट्रॉफी अपने नाम किया एवं महिला वर्ग के खिताबी मुकाबले में सारण ने गत विजेता भागलपुर टीम को सीधें 2-0 सेट के 25-22, 23-23, अंकों के अंतर से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वहीं भागलपुर की टीम मुंगेर को सीधे सेटों में 25-15, 25-19, 19-25 से महिला में मधुबनी ने बेगूसराय को 2-0 से पराजित कर पुरुष वर्ग में तीसरे पायदान पर रही । इसके पूर्व पुरुष सेमीफाइनल मुकाबले में समस्तीपुर ने भागलपुर को 3-0 से एवं पटना ने मुंगेर को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि महिला वर्ग में सारण ने बेगूसराय को एवं भागलपुर ने मधुबनी को सीधे सेटों में 3-0 से पराजित कर प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।
मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने विजेता एवं उपविजेता टीम को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर बिहार विधान पार्षद सह जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव डॉ. तरुण कुमार ने गृह राज्यमंत्री श्री राय, आगंतुक अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा, मोहिउद्दीन नगर विधायक राजेश सिंह, पातेपुर के विधायक लखींद्र पासवान, रोसड़ा विधायक विरेन्द्र कुमार, डॉ. सोनल सिंह, जगन्नाथ ठाकुर, राम सुमिरन सिंह, एडीएम अजय कुमार तिवारी, डीएसओ आकाश व प्रेस मीडिया को मोमेंटो व चादर से सम्मानित किया।
इससे पहले विधान पार्षद डॉ. तरुण कुमार, विधायक, एडीएम, डीएसओ आकाश के द्वारा बारी-बारी से सभी निर्णायक, जिला खेल संघ के सदस्य, आयोजन समिति के सदस्यों के साथ विशिष्ट अतिथि अमित गुंजन, ललन यादव, जिला खेल पदाधिकारी आकाश, आंनद फाउंडेशन के डाॅ. एनके आनंद, सतवंत चौधरी, डॉ. सुशांत कुमार, एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विवेकानंद ठाकुर, जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर सिंह, बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, पशु प्रेमी महेंद्र प्रधान, उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह व संजीव कुमार, पूजा कुमारी, कोषाध्यक्ष नवल किशोर कापरी, इभेंट सचिव अजय कुमार राय, कोचिंग सचिव नीलकमल राय, संयुक्त सचिव डॉ. सुनील कुमार एवं वीरेंद्र कुमार सिंह, फैजुर रहमान फैज, मुकुंद कुमार, प्रवीण कुमार, आयोजन सह सचिव राजेश कुमार सिंह, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार, एथलेटिक सचिव रुस्तम अली, रग्वी सचिव संजय राय, जिला क्रिकेट अध्यक्ष ब्रजेश झा, अब्बास अंसारी, अहमद हुसैन, दंगल सिंह, सत्यनारायण ठाकुर, मीडिया प्रभारी सुभीत सिंह, मुकेश वर्मा, राजेश अकेला सहित कई खिलाड़ी व सदस्यों को चादर व मोमेंटो से सम्मानित किया।
अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने…
बिहार के बेगूसराय में इन दिनों न्यायाधीश मंजूश्री की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…