मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन के चक्के में आग, यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन रुकी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- नई दिल्ली से दरभंगा की तरफ जा रही डाउन बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12566) के चक्के में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड के पूसा स्टेशन के पास हुई जहां चक्के में आग देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। यात्रियों के शोर मचाने पर ट्रेन रुकी। करीब 15 मिनट तक 73 नंबर गुमटी पर ट्रेन को रोका गया। इसके बाद चक्के में लगी आग को बुझाया गया। आग पर नियंत्रण होने के बाद ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।
पूसा से खुलने के बाद चिंगारी, बोगी में धुआं :
जानकारी के अनुसार, नई दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन पूसा स्टेशन से खुली थी। आगे बढ़ी तो उसके चक्के से चिंगारी निकलने लगी। इससे बोगी में धुआं भरने लगा। यात्रियों ने इसपर शोर मचाना शुरू कर दिया। गार्ड केबिन की तीन बोगी से आगे के चक्के में आग लगी थी। स्टेशन के 72 नंबर गुमटी पर गेटमैन ने आग की लौ देखी तो इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। इसके बाद 73 नंबर गुमटी पर ट्रेन को रोक दिया गया।
यात्री बोगी छोड़ उतरे, ठीक हुई तो ट्रेन बढ़ी :
घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ एवं स्टेशन कर्मी की मौजूदगी में चक्के की आग को बुझा दिया गया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी की स्थिति बनी रही। यात्री बोगी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ब्रेक चक्का में सटने के कारण चिंगारी निकली थी। उसे ठीक कर लिया गया और फिर आगे रवाना कर दिया गया।