समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय में रेल पुलिस ने सोमवार को छापेमारी करते हुए अवैध रूप से रेलवे के ई-टिकट के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी की पहचान पगड़ा गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी पारस महतो के पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है। रेल पुलिस कारोबारी को अपने साथ अग्रेतर कारवाई के लिए बरौनी लेते चलें गए।
मामले को लेकर बताया जाता है कि समस्तीपुर में कुछ दिन पूर्व ही कई लोगों को अवैध रूप से रेलवे के ई-टिकट की कालाबजारी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था। उसी से पूछताछ के बाद कई अन्य कारोबारी के इस अवैध धंधे में शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसी को लेकर पगड़ा स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में स्थानीय थाना के सहयोग से आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर ई-टिकट का अवैध धंधा करने वाले टिकट दलाल को गिरफ्तार किया है।
इधर ई-टिकट दलाल पर आरपीएफ की कार्रवाई की सूचना मिलने के बाद अन्य कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गई। कई कारोबारी अपनी-अपनी दुकान का शटर गिराकर नौ दो ग्यारह हो गए। इस संबंध में बछवाड़ा के आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छापेमारी की गई थी। कारोबारी पर्सनल आईडी से टिकट बुक कर रहा था। छापेमारी के दौरान देखा गया कि आईआरसीटीसी एजेंट आईडी की आड़ में अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट का कारोबार किया जा रहा था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…