पटोरी के दरवा गांव में नल-जल के फूटे पाइप से जलजमाव, कड़ाके की ठंड में भी पानी के बीच सड़क पार करते हैं लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पटोरी :- समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड अंतर्गत दरवा गांव के वार्ड संख्या-5 निवासी कड़ाके की ठंड में जलजमाव के शिकार हैं। सड़कों पर जलजमाव रहने के कारण लोगों को इस ठंड में भी खेलकर पार करना पड़ रहा है। यहां के लोगो को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल रहा है। बीते तीन महीने पूर्व से नल जल योजना से लगे पाईप फूट जाने से सड़को पर जलजमाव व गंदगी की समस्या बनी हुई है।
आस-पास रहने वाले व इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों को पानी के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है सड़क किनारे नाले नहीं होने के कारण व नल योजना का फटा पाईप से पानी का तेज बहाव के कारण सड़क पर जलजमाव हो गया है।
पूर्व में नल जल योजना पीएचङी विभाग के जेई को ग्रामीणों ने आवेदन दिया था। स्थानीय लोगो ने अधिकारी से जलजमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कई बार गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक इस समस्या को कोई निदान नहीं हुआ। सरे हुए पानी से जीना मुहाल हो गया है। सड़क पर जलजमाव रहने के कारण गंदे पानी से मच्छर पनपता है।
इस कारण संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। साथ ही टोले मे डायरिया व ङेंगू जैसे महामारी फैलने की आशंका है। ग्रामीण विवेक कुमार, विश्वनाथ सहनी, मनोज कुमार, रौशन सहनी, घुना सहनी मंगल सहनी सहित पूरे ग्रामीणों ने काफी स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों के प्रति निराशा व्यक्त किया है। हालांकि स्थानीय प्रखंड प्रशासन का कहना है कि इसके लिए पीएचडी विभाग को पत्राचार किया गया है। नल जल का पाइप अंदर से टूटा हुआ है जिसे पीएचडी विभाग ही ठीक करेगी।