समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurDalsinghsaraiNEWS

प्रकाश की घातक गेंदबाजी से रणवीर इलेवन 47 रनों से जीतकर पहुँची सेमीफाइनल में

व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े 

समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का थर्ड क्वार्टर फाइनल मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक एवं त्रिमूर्ति स्ट्राइकर्स क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस रणवीर इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेल कर 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए।

टीम के नजारे ने 34 रन, राकेश ने नाबाद 29 रन, छोटू सिंह ने 29 रन, हेमंत ने 25 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में रंजीत, मोहन और भज्जी ने 2-2 विकेट एवं छोटू और करण ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी त्रिमूर्ति की टीम प्रकाश के घातक गेंदबाजी के आगे 16 ओवर 1 बॉल पर अपने सभी विकेट खोते हुए 98 रनों पर ही ढेर हो गयी। इस प्रकार रणवीर इलेवन ने इस मैच को 47 रनों से जीत लिया। त्रिमूर्ति के बल्लेबाज अमित ने सर्वाधिक 37 गेंदों पर 60 रन बनाये।

वहीं भज्जी ने 13 रन बनाए जबकि अन्य कोई भी खिलाड़ी 5 रन से अधिक का स्कोर नहीं कर पाए। विजेता टीम की गेंदबाजी में प्रकाश ने 5 विकेट, नियाज़ और राजा ने 2-2 विकेट एवं अमित ने 1 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच प्रकाश घोषित किये गए जिसे पुरस्कार की ट्रॉफी अतिथि रूपक कौशल द्वारा प्रदान किया गया।

वहीं इस मैच का शुभारंभ पीयूष सिंह ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हूए कराया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका में रोशन कुमार एवं पंकज कुमार ने निभाया। जबकि स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ एवं समीर कुमार एवं कॉमेंट्री मोहम्मद राजन एवं शशि सिंह ने किया। मौके पर इमरान शकील, प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार, नवनीत कुमार, मोहम्मद चाँद, नीतीश कुमार, मनोज सिंह, विवेक, अनीश, सौरभ, रॉकी सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150