समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का सातवां मैच रणवीर इलेवन शंकर चौक एवं मुंगेर इलेवन के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस रणवीर इलेवन की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर पूरा करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर कुल 166 रन का स्कोर खड़ा किया।
टीम की ओर से सर्वाधिक रन सरफराज ने 78 एवं हेमंत ने 59 रन बनाये। जबकि इनके विपरीत गेंदबाजी करते हुए अजय और राजीव ने 3-3 विकेट, आदि ने 2 एवं अमन ने 1 विकेट लिए। जवाब में उतरी मूंगेर इलेवन की टीम 13.2 ओवर में 70 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार रणवीर इलेवन ने इस मैच को 96 रनों से जीत लिया। मुंगेर की तरफ से सर्वाधिक रन रोहित ने 20 गेंदों में 1 चौका एवं 4 छक्कों की मदद से 30 रन बनाये।
जबकि गेंदबाजी में नियाज़ ने 4 विकेट, अंशु ने 2 एवं नज़रे, कुंदन, प्रकाश और सरफराज ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के सरफराज घोषित किये गए। जिसे अतिथि सुभाष कुमार ने ट्रॉफी प्रदान किया। वहीं इस मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सब्जी मंडी किसान संघ के अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कराया।
इस मैच में एम्पायर के रूप में पंकज कुमार एवं रोशन कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ ने किया। मैच के दौरान टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, बाजार समिति क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद चाँद, नवनीत कुमार, नीतीश कुमार, अंकित, रॉकी एवं, बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 'हम लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े होली के मौके पर आरजेडी चीफ लालू प्रसाद…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : होली के दिन पुलिस पर पथराव…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/हलई : होली के दौरान बंदूक दिखाकर युवक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/बिथान :- समस्तीपुर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी…