रोसड़ा के सोनूपुर गांव स्थित नवनिर्मित सरस्वती मंदिर के उद्घाटन समारोह में कल पहुंचेंगे मिथिला व संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शशिनाथ झा कल 25 जनवरी को रोसड़ा प्रखंड के सोनपुर गांव आएंगे। इसको लेकर गांव में एक बैठक हुई है। उसमें नवनिर्मित सरस्वती मंदिर के उद्घाटन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया है।
समारोह के संयोजक नौचालन निगरानी अधिकारी दीपेश झा ने बताया कि समारोह में विश्वविद्यालय के अभिषद सदस्य डॉ. वैद्यनाथ चौधरी के अलावा डीईओ मदन राय, विधानपरिषद सदस्य तरूण कुमार एवं रोसड़ा वीरेंद्र कुमार भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रितेश झा, कुंदन, चंदन, आदर्श, सन्नी, बॉबी, रौनक, भैरव, बिरजू, भावेश, दीपक, सुमित, सुजीत, रोहित, रामकुमार लगे हुए हैं। वहीं डॉ. परमानंद मिश्रा, उमेश नारायण चौधरी, नंदू झा, संजीव झा, पारस झा, निर्मल झा, प्रशांत झा के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है।