इनौस का समस्तीपुर जिला सम्मेलन संपन्न, रौशन बने जिला सचिव व आसिफ बने जिला अध्यक्ष
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/सरायरंजन :- इनौस के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भाकपा माले के विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि राज्य में 20 लाख रोजगार की मांग को लेकर इनौस आंदोलन करेगा। वे शनिवार को सरायरंजन प्रखंड के गंगापुर में इनौस के समस्तीपुर जिला के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केन्द्र सरकार की कड़ी आलोचना की।
कहा कि देश के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। लाईब्रेरी, लेबोरेटरी, खेल सामग्री का आभाव है। इसे सुधारने के बजाय केंद्र सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। शिक्षा एवं रोजगार पर साजिश के तहत हमला किया जा रहा है। वहीं शिक्षा, रोजगार व महंगाई से जनता का ध्यान भटकाने के लिए नफरत का माहौल बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार में शराब माफियाओं को संरक्षण दिया जा रहा है और शराब के नाम पर दलित- गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसके खिलाफ इनौस हर स्तर पर संघर्ष करेगा। इससे पहले गंगापुर हाट स्थित पंचायत सरकार भवन में झंडोतोलन से सम्मेलन की शुरुआत हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता इनौस के जिलाध्यक्ष रामकुमार ने की। सम्मेलन का उद्घाटन माले के जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने किया।
सम्मेलन को इनौस के राज्य सचिव शिव प्रकाश रंजन, ऐपवा की जिलाध्यक्ष व माले राज्य कमिटी सदस्य वंदना सिंह, किसान महासभा के जिलाध्यक्ष ललन कुमार, जिला सचिव महावीर पोद्दार, आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार, माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार, इंसाफ मंच के आफताब अहमद आदि ने सम्मेलन को संबोधित किया। सम्मेलन का सांगठनिक सत्र का संचालन राज्य पर्यवेक्षक व इनौस के राज्य उपाध्यक्ष संदीप चौधरी ने किया। राज्य उपाध्यक्ष रंजीत राम ने उनका सहयोग किया। सम्मेलन में 25 सदस्यीय नई जिला कमिटी गठन किया गया।
इसमें नया जिला सचिव रौशन कुमार व जिला अध्यक्ष आसिफ होदा चुने गये। सम्मेलन से प्रस्ताव पारित कर 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली में जिले से हजारों लोगों को भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।