दलसिंहसराय में किराना कारोबारी से लूट मामले का आरोपी उजियारपुर से हथियार के साथ गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत दलसिंहसराय-विद्यापति पथ पर सरदारगंज मोहल्ले में गत एक दिसंबर की रात हथियार के बल पर किराना के थोक कारोबारी अभिषेक आनंद के यहां हुए करीब तीन लाख रुपए लूट मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर लिया है।
इस मामले में पुलिस ने उजियारपुर थाना क्षेत्र के बेलारी गांव में छापेमारी कर रामसकल सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी पिस्तौल के अलावा 7 जिंदा गोली बरामद की गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए दलसिंहसराय के डीएसपी दिनेश पांडेय ने बताया कि गत 1 दिसंबर की रात 4-5 की संख्या में बदमाशों ने सरदारगंज मोहल्ला में अभिषेक आनंद की दुकान पर धावा बोलकर दुकान के गल्ला से करीब तीन लाख की लूट कर ली थी। इस घटना में पुलिस ने वैज्ञानिक और मानवीय आधार पर जांच करते हुए इस मामले में शामिल अमरजीत कुमार को गिरफ्तार किया।
अमरजीत कुमार ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए घटना में शामिल अन्य बदमाशों का भी नाम बताया है। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों द्वारा अपने साथियों का नाम बताया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर रोड पर स्थित सरदार गंज मोहल्ला के अभिषेक आनंद नामक को कारोबारी के यहां देर रात चार की संख्या में आए हथियारबंद बदमाशों ने हथियार के बल पर कारोबारी को गला से हटाकर गला में रखे खुदरा और राशि की लूट कर ली थी। लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज में बदमाश की गतिविधि कैद हुई थी।