समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- स्थानीय न्यू सब्जी मंडी बाजार समिति के प्रांगण में राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का शानदार उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का शुभारंभ जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बैटिंग करते हुए कराया। वहीं श्री कुशवाहा के साथ अतिथियों में शामिल जदयू राष्ट्रीय परिषद सदस्य प्रशांत पंकज, जिला पार्षद सुनीता शर्मा, सब्जी मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो, विजय कुमार यादव, चंद्रमणि प्रसाद सिंह, गोवर्धन राय, अनिल कुमार राय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ा एवं खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।
टूर्नामेंट का प्रथम मैच जगधर, बेगूसराय एवं टाइगर इलेवन शेरपुर विद्यापति नगर के बीच खेला गया। जिसमें टाइगर इलेवन की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हूए 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर कुल 122 रनों का लक्ष्य दिया। टीम की ओर से पवन ने 33 रन, कृष्णा ने 29, शिवम ने 20, बिट्टू ने 13 रनों के योगदान दिया। जबकि गेंदबाजी में कृष्णा एवं सोनू ने 3-3 विकेट और रास बिहारी ने 2 विकेट प्राप्त किये। जबकि दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य प्राप्ति को उतरी जगधर की टीम ने 15.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाकर लक्ष्य प्राप्त करते हुए मैच को 4 विकेट से जीत लिया। टीम की तरफ से सुमंत ने नाबाद 41 रन, गुड्डू यादव एवं गोलू राजपूत ने 21-21 रन बनाए। गेंदबाजी में शिवम एवं मोनू ने 2-2 और अंकित एवं कृष्णा ने 1-1 विकेट लिया।
आज के में ऑफ द मैच जगधर के खिलाड़ी सुमंत घोषित किये गए, जिन्होंने 31 बॉल पर 41 रन बनाया। मैच के दौरान एम्पायर के रूप में पंकज कुमार एवं विवेक कुमार ने अपना योगदान दिया। वहीं स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ ने एवं कॉमेंट्री का कार्य सत्यसंध भारद्वाज एवं गुरुदेव कुमार पटेल ने किया। मैच के दौरान मुख्य रूप से टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष विनय कुमार, नवनीत कुमार, रामसकल महतो, हिमांशु चौधरी, शंकर राम, सुभाष कुमार, बाजार समिति क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद चाँद, अंकित, नीतीश पटेल, नीतीश पासवान, सौरभ, बुलबुल, रॉकी, कुंदन, सुमित एवं बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…