समस्तीपुर/दलसिंहसराय [रूपक कौशल] :- बाजार समिति क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 2 का दूसरा सेमीफाइनल रणवीर इलेवन शंकर चौक और कल्याणपुर लायंस के बीच खेला गया। इस मैच में टॉस रणवीर इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर खेलते हूए 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाये।
टीम के हेमंत ने सर्वाधिक 61 रन, राजा डेंजर ने 36 रन, राजू ने 28 रन बनाये। वहीं गेंदबाजी में शिवम ने 3 विकेट, अनिल ने 2 विकेट एवं मनोरंजन और सुदामा ने 1-1 विकेट लिए। जवाब में उतरी कल्याणपुर लायंस ने 20 ओवर की समाप्ति तक 8 विकेट खोकर 122 रन ही स्कोर कर सकी। इस प्रकार रणवीर इलेवन ने 42 रनों से इस मैच को जीतकर फाइनल में प्रवेश कर गई।
कल्याणपुर के शिवम ने 25 रन, साबिर ने 24 रन, रामा ने 22 रन, सनाहुल ने 14 रन बनाये। इनके विपरीत बॉलिंग करते हुए प्रकाश ने 3 विकेट, नियाज़ ने 2 विकेट, नज़ारे, इरशाद और राजा डेंजर ने 1-1 विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के हेमंत घोषित किये गए, जिहोने नाबाद 32 गेंदों पर 61 रन बनाये।
इससे पूर्व मैच का शुभारंभ विजय कुमार राय उर्फ पहलवान जी ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हूए किया। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका मो. नफिश एवं पंकज कुमार ने निभाया। जबकि स्कोरिंग का कार्य रूपक कुमार ऋषभ एवं समीर कुमार रोशन ने किया। कॉमेंट्री मोहम्मद राजन एवं शशि सिंह ने किया। मौके पर शम्भू रजक, चंद्र ज्योति, सुभाष कुमार, नवनीत कुमार, विनय कुमार, मोहम्मद चाँद, नीतीश कुमार, अंकित, शशि राज, रॉकी सहित बहुत सारे क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…