डायट पूसा में D.El.Ed स्पॉट एडमिशन के लिए दूसरी चयनित मेधा सूची जारी, 20 जनवरी तक करा लें नामांकन
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/पूसा :- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण केन्द्र, पूसा (डायट) में डीएलएड के रिक्त सीटों पर स्पॉट नामांकन के लिए बुधवार को दूसरी चयनित मेधा सूची जारी कर दी गई। इसमें साइंस की रिक्त 3 व आर्टस के 6 प्रतिभागियों का नाम शामिल है। चयनित छात्र 20 जनवरी तक सभी मूल प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित होकर नामांकन करा सकते हैं। इसके बाद उनका दावा स्वत: समाप्त हो जाएगा। यह जानकारी प्राचार्य प्रो. मनोज कुमार ने दी।
उन्होंने बताया रिक्त सीटों पर नामांकन के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्राचार्यो का एक ग्रुप बनाया गया है। जिसके माध्यम से प्रथम स्पॉट एडमिशन के लिए जमा आवेदन में से मेधा सूची से रिक्तियों को भरा जाना है। इसके तहत कोटिवार सूची जारी कर दी गई है। इसमें विज्ञान विषय के लिए चयनित प्रतिभागियों में निरंजन कुमार, रवीना कुमारी, विकास कुमार शामिल है। जबकि आर्टस के लिए अर्जुन शर्मा, रितु कुमारी,स्वेता रंजन, जेबा प्रवीण, खदीजा सकील,स्वेता कुमारी शामिल है।