समस्तीपुर जिला प्रशासन उत्कृष्ट कार्य करने वाले इन व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर करेगा सम्मानित
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। इसमें बैंक लूट की घटना से सर्वाधिक बार बचाने वाले व्यक्ति, सर्वाधिक बार भूदान करने वाले व्यक्ति, आग लगने व पानी में डूबने से सर्वाधिक बार बचाने वाले व्यक्ति, सबसे अधिक ब्लड डोनेट करने वाले व्यक्ति व सर्वाधिक नि:शुल्क इलाज करने वाले चिकित्सक को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा सर्वाधिक ट्रैफिक मैनेजमेंट (भोला टॉकीज व ताजपुर) करने वाले व्यक्ति को, गरीब बच्चों को सर्वाधिक नि:शुल्क शिक्षा देने वाले व सर्वाधिक नि:शुल्क मार्शल आर्ट से संबंधित महिलाओं को प्रशिक्षण कराने वाले व्यक्ति, सर्वाधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले व्यक्ति, सर्वाधिक बार बाल विवाह रोकने के लिए थाना को सूचित करने वाले व्यक्ति, सर्वाधिक पेड़ लगाने वाले व्यक्ति व सर्वाधिक सौर ऊर्जा अधिक लगाने वाले व्यक्ति को सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में जिले के आम नागरिक के द्वारा जिला सूचना व जनसंपर्क कार्यालय में 18 जनवरी 2023 तक कागजात के साथ आवेदन जमा करना है। इसको लेकर डीपीआरओ अश्वनी कुमार चौबे ने बताया कि आवेदक नाम, पता, मोबाइल नंबर, उत्कृष्ट कार्य के संबंध में स्पष्ट विवरण अंकित रहेंगे। प्राप्त आवेदन के आधार पर 4 दिनों के अंदर सत्यापन कराया जाएगा।