जनता दरबार लगाकर SP विनय तिवारी ने सुनी फरियाद, निपटाए गए कई मामले
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- एसपी कार्यालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें एसपी विनय तिवारी ने 78 लोगों की फरियाद सुनी। अधिकतर शिकायतकर्ताओं ने थानध्यक्षों के खिलाफ अपनी व्यथा सुनाई। एसपी ने एक-एक कर फरियादी से मिलकर उनकी समस्याओं से सुना व ऑनस्पॉट संबंधित अधिकारियों को जनसमस्या के त्वरित निष्पाद करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में जमीनी विवाद के 15, कांड से संबंधित 30 बाकी अन्य मामले की सुनवाई करने हेतु थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिया गया। एसपी ने जनता के आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए कई थानाध्यक्षों को इन मामले के निष्पादन में कोताही न बरतने व यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी के जनता दरबार से फरियादी खुश होकर लौटे। एसपी के जनता दरबार में बुजुर्ग एवं शारीरिक रूप से अपंग लोगों को आवेदन करने में प्राथमिकता दी गई।