खानपुर प्रखंड कार्यालय में जमकर तोड़फोड़; कागजात, कम्प्यूटर, प्रिंटर व फर्नीचर किया क्षतिग्रस्त, जानें क्या है मामला…
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण का कल अंतिम दिन था। जाति आधारित गणना के अंतिम दिन समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड कार्यालय में कर्मियों द्वारा सभी प्रकार के कागजात लिए जा रहे थे। इसी क्रम में मोहम्मद शाहनवाज नाम का पर्यवेक्षक अपने क्षेत्र का कागजात जमा करने प्रखंड कार्यालय पहुँचा। जहां जमा करने के क्रम में एक कर्मी ने त्रुटि सुधार करने की बात कही।
इसी बात को लेकर प्रखंड कार्यालय कर्मी और पर्यवेक्षक के बीच विवाद शुरू हो गया। इसी बीच पर्यवेक्षक मोहम्मद शाहनवाज़ आग बबूला हो गये और अपने अन्य सहयोगियों के साथ उपस्थित कर्मी को मार-पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और कार्यालय में रखे कम्प्यूटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। कार्यालय में तोड़फोड़ की सूचना वहां के कर्मियों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर्यवेक्षक मोहम्मद शाहनवाज एवं एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।