खानपुर प्रखंड कार्यालय में समर्थकों संग तोड़फोड़ करने वाला शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/खानपुर :- खानपुर प्रखंड कार्यालय में शनिवार की देर शाम शिक्षक शाहनवाज हुसैन व उनके समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद शिक्षक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। तोड़फोड़ की घटना में प्रखंड कार्यालय का कंप्यूटर, प्रिंटर, फर्नीचर सहित अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं कार्यालय में रखे कागजात को भी बिखेर दिया।
इस मामले में बीडीओ गौरी कुमारी व सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने खानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। इस मामले में खानपुर पुलिस ने आरोपी शिक्षक शाहनवाज हुसैन व मो दुलारे को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि जाति आधारित जनगणना के प्रथम चरण का शनिवार को अंतिम दिन था। इसके तहत किए गए गणना से संबंधित कागजात को प्रखंड कार्यालय में जमा किया जा रहा था।
इसी क्रम में हाईस्कूल सिरोपट्टी खतुआहा के शिक्षक शाहनवाज हुसैन भी कागजात जमा करने प्रखंड कार्यालय पहुंचे। जहां जमा करने के क्रम में एक पर्यवेक्षक ने त्रुटि सुधार करने की बात कही। इसी बात को लेकर प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त कर्मी और शिक्षक शाहनवाज के बीच विवाद शुरू हो गया। इसके बाद उक्त शिक्षक ने फोन कर अपने अन्य सहयोगियों बुलाया।
शिक्षक अपने सहयोगी के साथ कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की और उपस्थित कर्मी के साथ भी मार-पीट भी की। बीचबचाव करने पहुंची बीडीओ गौरी कुमारी व सीओ रंजन कुमार के साथ भी हाथापाई की गई। इसके बाद बीडीओ गौरी कुमारी ने इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी। पुलिस ने दो को गिरफ्तार किया।