समस्तीपुर में आज भी ठंड का कहर जारी, बारिश की तरह गिर रही है ओस की बूंदे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में मंगलवार को भी ठंड का कहर जारी है। सुबह से ही ओस बरस रहा है। वहीं मंगलवार को भी दिनभर में एक बार भी सूरज का लोगों को दर्शन नहीं हुआ। इससे आम से लेकर खास लोगों की दिनचर्या पूरी तरह बिगड़ी रही। गरीब परिवार के लोगों को तो पेट की भूख मिटाने के लिए घर से निकलने को विवश होना पड़ा लेकिन संपन्न परिवार के बहुत जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले।
विदित हो कि जिले में नववर्ष के पहले दिन से ही लोगों को ठंड के सितम का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि नववर्ष के उत्साह में लोगों ने ठंड की परवाह नहीं की। सभी ने अपने अपने अंदाज में ही नववर्ष मनाया। लेकिन दूसरे दिन सोमवार को ठंड व कुहासे के कारण घर से निकलने के बजाय अधिकांश लोगों ने परहेज किया।
इससे बाजार में आम दिनों की अपेक्षा कम संख्या में लोग निकले। सुबह तो कुहासा के कारण सड़क पूरी तरह सन्नाटे में डूबा हुआ था। इक्के दुक्के लोग ही सड़क पर आते जाते दिख रहे थे। इसमें भी वैसे लोग अधिक थे जिन्हे ट्रेन पकड़ने स्टेशन जाना था। इसके बावजूद शहर में अब तक प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है। हालांकि आपदा विभाग ने अंचलों को मात्र तीन लाख रुपये ही अलाव के लिए दिया है। इससे कुछ ही अंचलों ने अलाव की व्यवस्था की गई है।