समस्तीपुर में दो दिनों तक बनी रहेगी कोल्ड डे की स्थिति, पछिया हवा के कारण ठंड व कनकनी बरकरार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के जिलों में लगातार चल रहे पछिया हवा के कारण ठंड व कनकनी बरकरार है। वहीं अभी इससे राहत मिलने की भी संभावना नहीं है। इसको लेकर ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा व भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से मंगलवार को आगामी 11-15 जनवरी का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया।
बताया गया कि इस अवध में उत्तर बिहार के जिलों में आसमान साफ व मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है। जबकि आगामी दो दिनों तक ऐसे ही कोल्ड डे की स्थिति बने रहने की संभवना है। हालांकि दिन में मौसम साफ रह सकता है। वहीं लगातार पछिया हवा व सामान्य से कम तापमान रहने के कारण कनकनी व ठंड अभी बरकरार रह सकती है।
बताया गया कि इस अवधि में अधिकतम तापमान वृद्धि के साथ 16-18 डिग्री रह सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है। मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री कम रहकर 15 व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहकर 7.3 रहा। वैज्ञानिकों ने बताया कि कम तापमान को देखते हुए आलू के खेतों में नमी बनाए रखने के लिए 10-15 दिन पर सिंचाई करें।