समस्तीपुर शहर के एक बड़े कारोबारी की होनी थी हत्या, खुफिया जानकारी पर पुलिस ने किया मामले का खुलासा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर : हत्या होने के बाद पुलिस मामले का उद्भेदन करती है यह सामान्य बात है, लेकिन किसी हत्या की बड़ी वारदात से पहले ही खुफिया इनपुट पर पुलिस मामले का खुलासा करते हुए इस साजिश में शामिल अपराधियो को धर दबोचे, यह पुलिस की एक बड़ी कामयाबी कही जा सकती है।
यह हुआ है समस्तीपुर में जब समस्तीपुर शहर के एक बड़े कारोबारी की हत्या की साजिश रचे जाने की खुफिया जानकारी पुलिस को वारदात के 5 दिन पहले ही मिल गई। यह भी पता चल गया कि इसमें शामिल अपराधियो को भाड़े पर हथियार उपलब्ध कराने वाले किस गिरोह से उसके तार जुड़े हुए है।
समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी मोनिटरिंग में पुलिस टीम ने हथियार मुहैया कराने वाले अपराधियो समेत हत्या करने की योजना बनाने वाले अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।उनके पास से तीन पिस्टल और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि इस उद्भेदन में लगी टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के कलवारा गांव के धर्मेंद्र पासवान के पुत्र रौशन कुमार, लदौरा गांव के संजय शाह के पुत्र ऋतिक सोनी उर्फ गोलू ,मथुरापुर ओपी क्षेत्र के शेखूपुर गांव के अजय कुमार सिंह का पुत्र अतुल कुमार, इसी गांव का गोपाल प्रसाद का पुत्र आलोक कुमार तथा इसी थाना क्षेत्र के झिल्ली चौक के जयप्रकाश महतो का पुत्र राकेश कुमार के रूप में पहचान की गई है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक 9MM पिस्टल एक देसी पिस्तौल तीन जिंदा गोली 6 मोबाइल दो बाइक और ढाई हजार रुपए नगद बरामद किया गया है।