समस्तीपुर में बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यव्सायी से 15 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण और नगद लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। दो दिनों पहले ही नये पुलिस कप्तान ने जिले में पदभार ग्रहण किया था, इसके ठीक दो दिनों बाद ही जिले में अपराधियों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दरअसल दुकान बंद कर घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुदौली चौक का है।
घटना के संबंध में पीड़ित व्यव्सायी विजय भूषण प्रसाद का बताना है कि बुधवार की देर शाम रुदौली चौक स्थित अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने पुत्र के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौक से कुछ ही दूरी पर तीन बाइक सवार छह की संख्या में अपराधियों ने रोककर उनसे लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग भी की गई। जिसके बाद अपराधी उनसे आभूषण से भरा थैला लेकर फरार हो गए।
पीड़ित व्यव्सायी का बताना है कि थैले में लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण, दस हजार रुपये नगद, डायरी और दुकान की चाभी लेकर फरार हो गए। पीड़ित व्यव्सायी के द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। वहीं समस्तीपुर में आये दिन हो रहे आपराधिक वारदातों से आम लोग के साथ व्यव्सायी भी पुलिसिया व्यवस्था पर सवाल उठा रहे है।