शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- गणतंत्र दिवस के शुभ उपलक्ष्य पर शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में हर्षोल्लास के साथ यह महापर्व मनाया गया। कार्यक्रम को सफल बनाना यह दायित्व निर्भर करता है देश के आने वाले नौनिहालों कंधों पर निर्भर करता है, जिसे विद्यालय के बच्चों ने मिलकर बखूवी निभाये। गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम का आरम्भ ध्वजारोहण, पैरेड, मार्च पास्ड, पैरेड बैंड और देश की ज्ञान तिरंगे की सलामी के साथ प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम में बच्चे-बच्चियों ने गीत, संगीत के साथ ही नृत्य कला एवं अपनी-अपनी अभिव्यक्तियों का अदभ्य साहस का लोहा मनवाया। कार्यक्रम का आगाज विद्यालय की सचिव सह निदेशिका विभा देवी के द्वारा झंडोत्तोलन करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् डॉ. अनिल कुमार, प्राचार्य डॉ. एसके अहमद ने बच्चों को भारत की इस गौरवमयी तिथि एवं इसके उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ‘राष्ट्रगान‘ और ‘राष्ट्रीय गीत‘ के महत्व को भी परिभाषित कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए उप-प्राचार्य इन्द्रजीत कुमार सिंह ने बच्चों से यह अपील की कि यह तिथि एक सामान्य तिथि न होकर यह जन-भागीदारी के द्वारा एक ऐतिहासिक तिथि में तब्दील हुई है। इसलिए हमें इसे अतुल्य भारत, श्रेष्ठ भारत को बनाए रखने के लिए दृढ़ संकल्पित होना होगा तभी कोई उत्सव महोत्सव में तब्दील होगा। मौके पर विद्यालय के माननीय प्रबन्ध निदेशक धर्मांश रंजन, अमृत रंजन एवं विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक वृन्द उपस्थित थे। इस राष्ट्रीय महापर्व के कार्यक्रम का संचालन वरीय हिन्दी शिक्षक अनिल कुमार वर्मा ने की।