पटेल मैदान में चल रहे 7-ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप सीजन-टू की विजेता ट्रॉफी पर ‘स्कूल ऑफ शाॅकर’ का कब्जा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के पटेल मैदान में स्कूल ऑफ शाॅकर के द्वारा दो दिवसीय फुटबाल 7-ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप सीजन-टू का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने अलग-अलग जिले से आकर भाग लिया।
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच स्कूल ऑफ साॅकर समस्तीपुर बनाम मोतिहारी एफ सी के बीच हुआ। जिसमें समस्तीपुर साॅकर टाई ब्रेकर में मैच को एक गोल से बढ़त बनाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच स्कूल ऑफ साॅकर वरियर और आजाद समस्तीपुर के बीच खेला गया जिसमें स्कूल ऑफ साॅकर वरियर ने 3 गोल से अपने टीम को फाइनल में पहुंचाया।
इसके बाद फाइनल मैच स्कूल ऑफ साॅकर समस्तीपुर बनाम स्कूल ऑफ वरियर काशीपुर के बीच खेला गया जिसमें खेल के अंतिम दो मिनट में स्कूल ऑफ साॅकर ने एक गोल कर फाइल मैच को जीत लिया व विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। आगंतुक अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।