सदर अस्पताल में नया रोस्टर बनने के बाद डॉक्टरों में तनातनी, कई घंटे खाली रहा इमरजेंसी
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर सदर अस्पताल में एक बार फिर डॉक्टरों के बीच ड्यूटी रोस्टर को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके कारण मंगलवार से ड्यूटी रोस्टर लागू होने के बाद तय डॉक्टर के नहीं आने से दोपहर में इमरजेंसी कई घंटे खाली रहा। सूचना पर दो डॉक्टरों को आधा-आधा समय में इमरजेंसी ड्यूटी संभालना पड़ा।
बताया गया है कि नए डॉक्टरों के योगदान के बाद नया रोस्टर बना था, जिसे मंगलवार से लागू किया गया। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. गिरीश कुमार ने कहा कि सभी डॉक्टरों से विमर्श के बाद ही ड्यूटी रोस्टर बना है। इसके बावजूद कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। समस्या के निदान का प्रयास किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि नए ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कुछ डॉक्टरों को केवल ओपीडी तो कुछ को केवल इमरजेंसी ड्यूटी दी गयी है। वहीं कुछ ऐसे भी डॉक्टर हैं, जिन्हें इमरजेंसी व ओपीडी दोनों ड्यूटी दी गयी है।
वहीं विशेषज्ञ चिकित्सकों में इमरजेंसी में केवल दो डॉक्टरों में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष एवं फिजिशियन में डॉ. मनीष कुमार की ही ड्यूटी लगायी गयी है। जबकि विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पीडी शर्मा को इमरजेंसी से हटाकर सप्ताह में चार दिन ओपीडी एवं मेडिकल बोर्ड में लगाया गया है।