समस्तीपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों का आतंक, एक सप्ताह में दो सौ लोगों को काटा
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर एवं आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को कुत्ते काट कर जख्मी कर दे रहे हैं। इससे सदर अस्पताल में एंटी रैबिज वैक्सीन लेने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले एक सप्ताह में शहर व आसपास के क्षेत्रों में दो सौ से अधिक लोगों को कुत्तों ने काटा है। सदर अस्पताल में रविवार को छोड़ सभी दिन ओपीडी में एंटी रैबिज वैक्सीन लगायी जाती है। जहां प्रत्येक दिन औसतन 20 से 25 नए मरीज सदर अस्पताल पहुंच रहे हैं।
जबकि प्रत्येक दिन औसतन 80 से सौ लोगों को एआरवी का टीका दिया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि कुत्ता काटने के बाद जख्म के आधार पर मरीजों को कम से कम तीन और अधिकतम पांच डोज दिया जाता है।
पीड़ित मरीजों की संख्या :
तिथि / कुल टीका / नए मरीज
27 दिसंबर 75 26
26 दिसंबर 128 45
24 दिसंबर 88 25
23 दिसंबर 95 21
22 दिसंबर 62 20
21 दिसंबर 65 28
20 दिसंबर 69 18
19 दिसंबर 122 27