समस्तीपुर: निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद परिजनों का हंगामा, जमकर किया तोड़फोड़
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/ताजपुर : समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र स्थित भारत इमरजेंसी हाॅस्पीटल नामक नर्सिंग होम में एक युवक की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने नर्सिंग होम में हंगामा और तोड़फोड़ किया। इस बीच लोगों के आक्रोश को देखते हुए चिकित्सक मौके से फरार हो गए। बाद में कुछ बुद्धिजीवियों के पहल पर आक्रोशित लोग शांत हुए। मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के सोंगर मिर्जापुर वार्ड संख्या-8 निवासी गनौर साह के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है।
घटना के सबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि सुमन के पेट में दर्द की शिकायत पर इलाज के लिए भारत इमरजेंसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने पेट में आंत फंसने की बात कह कर बिना जांच कराए ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद युवक की स्तिथी बिगड़ने पर आनन-फानन में समस्तीपुर रेफर कर दिया, जहाँ ले जाने के क्रम में युवक की मौत रास्ते में ही हो गई। इसके बाद सभी वापस ताजपुर लौट नर्सिंग होम पर जमकर तोड़फोड़ किया। परिजन डॉक्टर पर गलत तरीके से ऑपरेशन कर देने का आरोप लगा रहे थे।