विभूतिपुर में क्राइम कंट्रोल को लेकर रणनीति तैयार, थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को क्षेत्र में सक्रिय रहने की दी सलाह
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [केशव बाबू] :- समस्तीपुर पुलिस कप्तान के टास्क के बाद सभी थानाध्यक्ष एक्टिव मोड में है। विभुतिपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने विभिन्न पंचायतों में कार्यरत चौकीदारों की आपातकालीन मीटिंग बुलाई और थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश दिये। बता दें कि समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार तिवारी ने रविवार को समाहरणालय कक्ष में जिले के सभी पदाधिकारी, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी शाखा प्रभारी के साथ बैठक आयोजित की।
इस बैठक में थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया था कि थाना के टॉप-10 अपराधियों की सूची तैयार कर उस पर निगरानी रखें। शराब माफियाओं के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान चलाने तथा आभूषण दुकानदारों को सुरक्षा प्रदान करें। मीटिंग के दौरान थाना के सभी एसआई, एएसआई व सभी कर्मी मौजूद थे।