समस्तीपुर में जिला स्तरीय ‘दक्ष’ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ, जिले भर के हजारों छात्र-छात्रायें हुए शामिल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में कला संस्कृति व युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से तीन दिवसीय जिला स्तरीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम योगेंद्र सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय एवं खेल पदाधिकारी आकाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
इस प्रतियोगिता में जिले के 20 प्रखंड के चयनित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं अलग-अलग स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के शुरुआत में प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। इस मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि जिले के सरकारी विद्यालयों में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिन भी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
उन सभी अलग-अलग आयु वर्ग के चयनित प्रतिभागि इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में शामिल बच्चे जो बेहतर करेंगे उन्हें उम्मीद है कि वह आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे। साथ ही उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मियों को बधाई दी।
खेलकूद प्रतियोगिता में अनिवार्य एथलेटिक्स, फुटबॉल, वालीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, बैडमिंटन, क्रिकेट, हॉकी, हैंडबॉल, रग्बी, योगा, शूटिंग, ताइक्वांडो और बॉक्सिंग सहित अन्य खेल शामिल किया गया है। सभी खेलों में जिले के 20 प्रखंड से बच्चे और बच्चियां हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। वहीं एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ी खुशी कुमारी का भारतीय फुटबॉल टीम में चयन हुआ है।जबकि चार बालिकाओं का चयन भारतीय फुटबॉल कैंप ने किया गया है।
वीडियो…