समस्तीपुर :- शुक्रवार को डीएम योगेंद्र सिंह व एसपी विनय कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में सरस्वती पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था, आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की गई। बैठक में वीसी के माध्यम से सभी बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष व सीओ जुड़े हुए थे।
इस दौरान डीएम ने सभी बीडीओ व थानाध्यक्ष को पूजा पंडाल के आयोजकों को अविलम्ब लाइसेंस उपलब्ध कराने व पूजा पंडालों में भड़काऊ पोस्टर, बैनर इत्यादि नहीं रहने देने, सभी संवेदनशील स्थानों एवं मूर्ति विसर्जन के स्थानों को चिन्हित करते हुए निगरानी का निर्देश दिया। वहीं पूजा के दौरान संभावित उपद्रव करने वाले तत्वों पर 107 की कार्रवाई करने एवं बांड डाउन कराने का निर्देश सभी थानाध्यक्ष को दिया।
एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को पूजा पंडाल के आयोजकों से लाइसेंस के लिए आवेदन पत्र प्राप्त कर एसडीओ कार्यालय में भेजने, कम से कम 20 लोगों का नाम, आधार की छाया प्रति व मोबाइल नंबर लेने का निर्देश दिया। वहीं डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने व बजाने वाले आयोजक व साउंड सिस्टम मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने का निर्देश दिया। डीएम ने बोर्ड परीक्षा के आयोजन की तैयारी की समीक्षा करते हुए अनुमंडल स्तर पर बनाए गए बालिका परीक्षा केंद्र की जानकारी ली।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…