अब नाव ही सहारा: तीन साल पहले ही धंस गया था पुल, भारी वाहनाें के परिचालन पर थी राेक, लेकिन नहीं माने लोग
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर जिला के सीमावर्ती क्षेत्र दरभंगा जिला के कुशेश्वरस्थान थाना अंतर्गत सतीघाट-राजघाट व लेरझाघाट मुख्य सड़क स्थित शोहरवा घाट में कमला नदी पर बने वर्षों पुरानी लोहा का पुल स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण दिन के 12 बजे के करीब टूट कर नदी में धराशाई हो गई। अब लोगों के लिए नाव ही सहारा है। भारी वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद ओवरलोडिंग बालू से लदा एक ट्रक पुल से होकर पार कर रहा था। इसी दौरान वर्षो पुरानी लोहे की ट्रक पर लदे बालू की भार थम न सका। और पुल दो भाग में टूट कर नदी में धराशाई हो गई। अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया प्रखंड के चार, हसनपुर के आठ व बिथान के सात पंचायत के 60 हजार से अधिक आबादी को इस पुल की धराशाई होने से प्रभावित हुआ है।
इस सुगम रास्ते से होकर होकर सिंघिया प्रखंड कुंडल वन, क्योटहर, कुंडल टू. महरा हसनपुर के आठ पंचायत नकुनी, बेलौन सिरसिया, भटवन, भगौत, हसनपुर गांव, परिदह, रहठी, बिथान के नरपा, बेलसंडी, सलहा, चंदन, सखबा, सलहा बुजुर्ग, करांची आदि के लोगों को 40 से 50 किलोमीटर लंबी दूरी तय कर इन लोंगों को जाना होगा। लाेगाें की मानें ताे तीन साल पहले से यह पुल बीच में धंस गया था। पथ निर्माण विभाग की ओर से तीन पहले पुल की दोनों ओर बैरियर लगा कर भारी वाहनाें के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी। लेकिन लोग बैरियर को हटा कर बेरोकटोक वाहनों का आवाजाही करने लगे।
सड़क एवं पुल के निर्माण के लिए लोगों ने किया था आंदोलन
सड़क एवं पुल के निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन भी किए। बताया जाता है कि लोगों की मांग पर इस सड़क एवं पुल के निर्माण की पहल तत्कालीन विधायक स्व शशिभूषण हजारी ने की और इसकी मंजूरी दिलाई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 जनवरी 2022 को सतीघाट में आयोजित अपने जनसंवाद कार्यक्रम में इस सड़क के शिलान्यास किया था। पुल भी बनना था। 4277.78 लाख रुपए की प्राक्कलित राशि से 8.40 किलोमीटर लंबी इस सड़क के साथ साथ इस घाट पुल का निर्माण भी करना था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही से अब तक न तो सड़क बनी और न ही पुल का निर्माण शुरू हुआ। जिसका खमियाजा अब लोगों को भुगतना पड़ेगा।
घायल बाइक सवार का चल रहा इलाज
पुल ध्वस्त हाेने से घायल बाइक सवार का इलाज पीएचसी सतीघाट में किया गया। घायल बाइक सवार ताइरसो निवासी स्व० जगदीश मुखिया का पुत्र राजो मुखिया है। वे अपने व्यक्तिगत कार्य से सहोरबाघाट से घर लौट रहे थे।
जल्द हाेगी वैकल्पिक व्यवस्था
इस संबंध में पथ प्रमंडल बेनीपुर के कार्यपालक अभियंता कांति भूषण ने बताया कि बहुत जल्द यातायात व्यवस्था चालू रखने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।