अडाणी प्रकरण के विरोध में समस्तीपुर कांग्रेस कमेटी ने स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- अडाणी प्रकरण के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को स्टेट बैंक की शाखा के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इससे पहले मथुरापुर स्थित कांग्रेस के जिला कार्यालय से जुलूस निकाला गया जो विभिन्न मार्गो से गुजरने के बाद स्टेट बैंक की झिल्ली चौक शाखा के समक्ष पहुंच प्रदर्शन में बदल गया। प्रदर्शन के बाद सभा की गयी जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मो. अबू तमीम ने की।
सभा में जिला अध्यक्ष ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर पूंजीपतियों के हाथों देश व गरीबों का लुटवाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अडाणी कंपनी के कथित घोटाले तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय जीवन बीमा निगम के आला अधिकारियों एवं केंद्र सरकार की मिलीभगत से देश के करोड़ों किसानों, मजदूरों और गरीब की गाढ़ी कमाई डूबने के कगार पर हे। उन्होंने इसकी जांच देश के मुख्य न्यायधीश की निगरानी अथवा संयुक्त संसदीय समिति से कराने की मांग की।
सभा को जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र नारायण झा, विशेश्वर राय, महासचिव सतीशचंद्र चौधरी, अब्दुल फत्ताह, मुकेश कुमार चौधरी, देविता देवी गुप्ता, युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मो. मोहिउद्दीन, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रितेश कुमार चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, कामेश्वर पासवान, रामविलास राय, राजन कुमार वर्मा, अनुरूप मिश्रा, उपेंद्रनाथ तिवारी, सुशील कुमार राय, परमानंद मिश्र, विश्वनाथ सिंह हजारी आदि ने संबोधित किया।